Add To collaction

लेखनी : एक हिंदी वेबसाइट!

लेखनी!!




"लेखनी" अगर आप लेखन अथवा पठन किसी भी प्रकार से साहित्य से सम्बन्ध रखते हैं तो आपने इसका नाम अवश्य सुना होगा। अगर नहीं सुना है तो यूँ समझ लीजिए कि साहित्य के इस नव युग में आपने एक उभरते सितारे को मिस कर दिया है, आपको इससे जुड़ कर साहित्यिक आंदोलन में अपना स्थान सुनिश्चित करना चाहिए। 

'लेखनी' फिलहाल एक वेबसाइट है जिसमें आप अपने फेसबुक एकाउंट या ईमेल एकाउंट द्वारा अपनी आईडी बना सकते हैं। देखा जाए तो लेखनी मूलतः न केवल एक साहित्यिक मंच है अपितु इससे बहुत बढ़कर है, यह साहित्य से जुड़े, विश्व के  कोने से जुड़े अनेकों लेखकों एवं पाठकों का एक वृहद परिवार है।  इस मंच से जुड़ने वाला हर सदस्य लेखनी परिवार का सदस्य होता है। 

लेखनी सभी भाषाओं के साथ हिंदी को आगे बढ़ाने की बहुत कोशिश कर रहा है और एक बड़ी "हिंदी वेबसाइट" के रूप में उभरता जा रहा है। अभी तक इन्होंने देश के कोने कोने से हजारों राइटर्स एवं रीडर्स को जोड़ा है, यहां लोग अपनी कृति/रचना द्वारा कमाई भी कर सकते हैं। इस हिंदी वेबसाइट पर लिखना और पोस्ट करना बिल्कुल ही सरल है तथा कोई मुश्किल पढ़ने पर लेखनी टीम तुरंत एक्शन लेती है जो कि अन्यत्र कहीं मुश्किल ही देखा जाता है।

इसके साथ ही लेखनी हिंदी में अपना विशेष योगदान देने में तत्पर है, वे प्रतिदिन हिंदी काव्य एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता कराते हैं। यहां हर महीने एक विशेष विषय पर लेखनी मंथ प्रतियोगिता भी होती है, जहां आपको एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट रचनाएं प्राप्त होती हैं। विभिन्न विषय पर रचनाएं, प्रेरक कहानियां, आदि का बोलबाला है।

"लेखनी" लेखकों एवं पाठकों के लिए नवयुग लेकर आया है, यहां कई लोग आकर लिखना भी सीख रहे हैं जो कि काफी अच्छी बात है।

अंततः मैं यही कहूंगा कि लेखनी जो कार्य कर रही है वह साहित्यिक दृष्टिकोण से बहुत ही सराहनीय है एवं लेखनी टीम के सभी मेंबर प्रसंसा के पात्र हैं। आप सभी लेखनी परिवार का भरपूर सहयोग करे एवं बढ़-चढ़कर प्रतियोगिताओं में पार्टिसिपेट करें।



आपका अपना : मनोज  कुमार "MJ"

   16
17 Comments

Shalini Sharma

04-Oct-2021 03:16 PM

Nice

Reply

Seema Priyadarshini sahay

30-Sep-2021 06:17 PM

बहुत खूबसूरत लिखा

Reply

Harsh jain

15-Sep-2021 10:47 PM

सुन्दर

Reply